पुलिस जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 1 महीने पहले ही हुआ था दूसरा विवाह

नर्मदापुरम। सिटी थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक प्रमोद साहू ने सोमवार रात अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैतूल जिले का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार प्रमोद की पहली पत्नी से तलाक हो चुका था। जून माह में ही उसका दूसरा विवाह हुआ था। वह 15 दिन पहले पत्नी और गृहस्थी का सामान लेकर न्यास कालोनी टंकी के पास किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था। सेूचना मिलने पर टीआइ रामस्नेही चौहान एवं फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

सूत्रों के अनुसार रात में पति-पत्नी का देर रात विवाद हुआ था। विवाद से बचने के लिए पत्नी अपने पड़ोस में रहने वाले एक पुलिसकर्मी के घर चली गई। इसी दौरान पुलिस जवान प्रमोद साहू ने खुद को फांसी के फंदे पर लटका लिया। सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल और परिवार पक्ष के लोग इटारसी पहुंचे। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। टीआइ रामस्‍नेही ने बताया कि पृथमदृष्‍टया खुदकुशी का मामला लग रहा है। छानबीन चल रही है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं। आरक्षक थाने में सीसीटीएनएस सिस्टम की ड्यूटी पर कार्यरत था।

पुलिसकर्मियों के अनुसार दूसरे विवाह के बाद प्रमोद साहू ने अपने स्टाफ को एक होटल में शादी की खुशी में सहभोज का आयोजन भी किया था। अभी तक कि जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, स्वजनों एवं पत्नी के बयान लेकर आगे की जांच की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!