25.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने बदमाशों को सर्दी में छुटाया पसीना

Must read

ग्वालियर। पुलिस ने देर रात इस साल 2022 की आखिरी कॉम्बिंग गश्त की है। लगभग 600 पुलिस जवान व अफसरों ने आधी रात को बदमाशों को घेरा। खुद एसएसपी ग्वालियर पूरे कॉम्बिंग गश्त की मॉनिटरिंग कर रहे थे। रात को 6 घंटे में पुलिस ने 250 बदमाश पकड़े हैं। इनमें से 152 गिरफ्तारी व 98 स्थायी वारंटी शामिल हैं। पुलिस ने रात भर में 300 से ज्यादा बदमाशों के घर पहुंचकर उनको चेक किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को हवालात पहुंचा दिया है। इस दौरान पुलिस ने करीब साढ़े 3 सैकड़ा बदमाशों को चेक किया, जो पूर्व में वारदातों में पकड़े गए थे। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है। इस दौरान सड़क पर आवारागर्दी करते मिलने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

 

पुलिस ने बताया कि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए बीती रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त किया। गश्त के दौरान पुलिस ने साढ़े तीन सैकड़ा पुराने बदमाशों के घर पहुंची और उनकी पूरी जानकारी एकत्रित की। इस दौरान उन्हें बदमाशी से दूर रहने की नसीहत दी गई, जो बदमाश सटीक जानकारी नहीं दे सका उसे तुरंत ही थाने लाकर उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई और इसके साथ ही लंबे समय से फरार 250 वारंटी भी दबोचे है। जिसमें 152 गिरफ्तारी व 98 स्थायी वारंटी शामिल हैं।

 

पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान 13 शराब तस्करों को पकड़कर उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस से बचने के लिए कोई बदमाश पलंग के नीचे तो कोई बदमाश छत पर छिपा, लेकिन पुलिस ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और पकड़कर सीधे हवालात पहुंचा दिया।

कॉबिंग गश्त में बीती रात पुलिस ने दो पार्टी तैयार कीं और इसमें एक पार्टी बदमाशों के घर दबिश दे रही थी तो दूसरी पार्टी सड़कों पर चेकिंग लगाकर वाहन चालकों से पूछताछ में जुटी थी। पुलिस की कड़ाई को देखते हुए कु छ ही समय बाद सड़कें खाली हो गई। कॉम्बिंग गश्त में एसएसपी अमित सांघी सहित सभी एएसपी व सीएसपी शामिल थे और जैसे ही एसएसपी सड़क पर आए, कॉम्बिंग गश्त ने रफ्तार पकड़ ली और कुछ ही समय में कई वारंटी दबोच लिए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!