अपहरण की सूचना पर सात थानों की पुलिस दौड़ी, प्रेमी के साथ मिली विवाहिता

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में एक विवाहिता के अपहरण की सूचना पर शनिवार को पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरों की जांच की। पुलिस को सूचना मिली कि कार परासिया नाका होते हुए उमरेठ रोड की तरफ जा रही है। उमरेठ थाना प्रभारी ने अपने आरक्षक के साथ बाइक से कार का पीछा किया। जांच के दौरान कहानी उलट ही निकली। विवाहिता कार सवार के साथ अपनी मर्जी से घूम रही थी।

 

गुलाबरा क्षेत्र में कार सवार बदमाशों द्वारा विवाहिता के झूठी अपहरण की अफवाह फैली। पुलिस को जानकारी दी गई कि कार सवार दो बदमाशों ने युवती का अपहरण किया और जबरन उसे कार में डालकर ले गए हैं। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार की जांच शुरू कर दी। उधर, अन्य थानों की पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। जगह-जगह नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की गई। मामले की जांच कर रही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार परासिया नाका होते हुए उमरेठ रोड की तरफ जाने की सूचना मिली। उमरेठ थाना पुलिस ने उसका पीछा किया।

 

सात थानों की कड़ी मशक्कत के बाद विवाहिता तक पुलिस पहुंच गई। उमरेठ पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया। कार में अमरवाड़ा क्षेत्र का रहने वाले शख्स के साथ विवाहिता मिल गई। वह भी उसी के गांव की रहने वाली है।पूछताछ के दौरान सामने आया है कि विवाहिता गुलाबरा में किराए पर रहती है। शख्स से शादी होने से पहले से ही उसके प्रेम संबंध है। जिसकी वजह से कार में वह अपनी मर्जी से बैठी थी। पुलिस का कहना है कि दोनों पहले से ही शादीशुदा है। पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!