G-LDSFEPM48Y

पुलिस जवान ने रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग को लात-घूंसों से जमकर पीटा

जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक बुजुर्ग को लात से मारते हुए पुलिस के जवान का वीडियो वायरल हो रहा है। यह जवान आरपीएफ का है या जीआरपी का, यह अब तक पता नहीं लग सका है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस का एक नौजवान बुजुर्ग को लात-घूंसों के साथ जमकर पीट रहा है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर यह जवान कौन है और किस वजह से बुजुर्ग को इतनी बेरहमी से पीट रहा है। एमपी समाचार इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है

यह वीडियो प्लेटफार्म पर खड़ी एक ट्रेन के अंदर से किसी यात्री ने बनाया है। बताया गया, उस समय यात्री के द्वारा सोशल मीडिया में घटना को लाइव चलाया जा रहा था। वहीं आरपीएफ और जीआरपी पुलिस का कहना है, इस सिलसिले में वेंडरों से बात की गई। स्टेशन पर काम करने वाले वेंडरों ने भी माना कि यह घटना हुई है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति और पुलिस जवान की पहचान नहीं की जा सकी है।

वीडियो में दिख रहा है कि जवान वृद्ध को बुरी तरह से पीट रहा है और घसीटते हुए उसे प्लेटफार्म पर पटरी की ओर लटका कर भी पीटता है। घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है कि पुलिस का यह व्यवहार बरदाश्त के बाहर है। अमानवीयता की हद है। अगर वृद्ध की कोई भारी गल्ती भी हो तो उसे इस तरह से पीटना तो कतई स्वीकार नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!