الرئيسية एमपी समाचार भोपाल में रकम दोगुना करने वाली चिटफंड कंपनी पर पुलिस की दबिश

भोपाल में रकम दोगुना करने वाली चिटफंड कंपनी पर पुलिस की दबिश

file photo

पिपलानी पुलिस ने एक चिटफंड कंपनी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। प्रदेश सरकार की मिलती जुलती योजनाओं के नाम पर योजना का नाम रखकर रकम दोगुना करने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी। कंपनी रकम को दोगुना करने की शर्त रखती थी कि रकम को एक साल से पहले नहीं निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़े : अक्षय कुमार ने यू-ट्यूबर राशिद सिद्दकी पर ठोका है 500 करोड़ का केस, जानें क्यों ?

इस कंपनी की शहर में चार शाखाएं संचालित हो रही थी। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद कंपनी की शाखाओं से करीब 4 कारें और एक करोड़ 36 लाख 77 हजार रूपये नकद स्र्पये बरामद किए हैं। इस कंपनी के बैंक खाते भी सीज कर दिए हैं।

ये भी पढ़े : प्रदेश में नहीं लागू होगा लॉकडाउन, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल कॉलेज, विवाह में सीमित संख्या में शामिल होंगे लोग

जिनमें 70 लाख के करीब रकम जमा है। पिपलानी थानाप्रभारी चैन सिंह के अनुसार श्रीस्वामी विवेकानंद मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के नाम से संस्था चलाई जा रही थी। इसकी शहर में आनंद नगर , अशोकागार्डन , करोंद और बैरागढ़ में चार शाखा संचालित हो रही थी। जहां लोगों से रकम दो गुनी करने के नाम पर रकम जमा करवाई जा रही थी।

ये भी पढ़े : बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पद से इस्तीफा दिया, आज ही संभाला था कार्यभार

जिसका पूरा पैसा मुंबई मुख्यालय भेजा जाता था, जिनको दूसरे कारोबार में लगाया जाता था। इसमें पिपलानी पुलिस ने कंपनी के पदाधिकारी ग्रीत ग्रीन कालोनी निशातपुरा निवासी 25 वर्षीय विनोद तिवारी और बेलोट बायपास रोड गंजबासौदा विदिशा निवासी 33 वर्षीय अंगद कुशवाह को धोखाधड़ी तथा अमानत में खयानत करने के अपराध में गिरफ्तार किया हैैं।

ये भी पढ़े : MP Board क्लास 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 30 प्रतिशत की हुई है कटौती

एक साल के लोकिंग पीरियड पर जमा होती थी रकम

कंपनी लोगों से दस स्र्पये से लेकर सौ स्र्पये, एक हजार से लेकर तीन हजार स्र्पये प्रतिदिन जमा कराने की सुविधा देकर राशि को जमा करते थे। इसके एक साल लोकिंग पीरियड बनाकर रखा था। वह एक साल से पहले रकम नहीं निकाल सकते थे। कंपनी ने राजधानी के आसपास के जिलों के लोगों को भी प्रलोभन देकर पांच वर्ष में राशि दोगुना करने के बाद करोड़ों स्र्पये जमा करवाने की जानकारी पुलिस को मिली है।

ये भी पढ़े : 26/11 की बरसी पर बड़ा आतंकी हमला करने आए थे नगरोटा में मारे गए आतंकी: सूत्र

इसमें ग्राहक का कोई बैंक खाता और हस्ताक्षर तक नहीं लिए जाते थे। वह प्रदेश सरकारी की मिलती जुलती योजना के नाम की योजना चलाकर लोगोंं को भ्रमित कर रहे थे। हम बता दें कि इस मामले में और भी खुलासे होने बाकी है।लोगोंं को शंका हुई तो इस मामले में शिकायत पुलिस को की गई थी।

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version