الرئيسية प्रदेश गंगा जमना स्कूल संचालक के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश

गंगा जमना स्कूल संचालक के कई ठिकानों पर पुलिस की दबिश

दमोह। दमोह के गंगा जमना स्कूल से जुड़े विवाद में शनिवार रात पुलिस ने गंगा जमना स्कूल के संचालक इदरीश खान के कई ठिकानों पर दबिश दी और गिरफ्तारी के प्रयास किए हैं। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल गंगा जमना स्कूल के संचालक के एक चौकीदार को और एक जेंट्स मैथ्स टीचर को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

आपको बात दे की पुलिस के द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है कि इन लोगों को किस धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा स्कूल के संचालक इदरीश खान और उनके परिवार के कई लोगों को भी गिरफ्तार करने के प्रयास लगातार जारी है। हालांकि जिन धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है वह जमानती धाराएं हैं, जिसमें गिरफ्तार किए बिना भी उनको मुचलके पर छोड़ा जा सकता है, लेकिन अब लग रहा है कि पुलिस कुछ गंभीर धाराएं भी बढ़ा सकती है।

 

वही 2 दिन पहले दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा था कि इस मामले में धाराएं भी बढ़ाई जा सकती है और आरोपी भी बढ़ाए जा सकते हैं, क्योंकि मामला गंभीर है। फिलहाल पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version