ग्वालियर। शहर में पुलिस ने कुख्यात सटोरिए समीर के अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए यहां से 17 सटोरिए गिरफ्तार किए हैं। सटोरिया समीर लंबे समय से शहर में सट्टे का कारोबार चला रहा है। लिहाजा एडिशनल एसपी हितिका वासल के नेतृत्व में तीन थानों के पुलिस बलो ने संयुक्त रुप से यह कार्यवाही की है। इसमें कंपू थाना पुलिस, झांसी रोड थाना पुलिस और इंदरगंज थाना पुलिस ने सटोरिए समीर के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है।
यहां से समीर के चार गुर्गे जो,कि सट्टा खिला रहे थे, इनके अलावा 14 ऐसे लोग जो सट्टा खेल रहे थे उन्हें भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से 20 हजार रुपए की नगदी और लाखों रुपए के सट्टा पर्ची का लेखा-जोखा बरामद हुआ है। एएसपी हितिका वासल के मुताबिक उन्हें लंबे समय से समीर के गैंग की सट्टे कारोबार किए जाने की सूचना मिल रही थी।
जिसके बाद दल बल के साथ समीर के अड्डे पर छापा मारा गया। वहां से इन सभी को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन सरगना समीर मौका पाकर फरार हो गया है। उसकी तलाश लगातार की जा रही है। यह कोई पहली बार नहीं है कि सटोरिया समीर पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हुआ हो…। इस छापे के 1 महीने पहले भी जब पुलिस ने सट्टे अड्डे पर दबिश दी थी। उस दौरान भी यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। दो बार पुलिस के हत्थे चढ़ते चढ़ते बचा यह सटोरिया अब पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।