الرئيسية प्रदेश जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा,12 जुआड़ी किए गिरफ्तार

जुआ के फड़ पर पुलिस का छापा,12 जुआड़ी किए गिरफ्तार

Police raids

छतरपुर। दीपवाली के माहौल के शुरू होते ही क्राइम भी बढ़ने लगा है। हाल ही में छतरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की। पुलिस (Police) ने जुआ के फड़ पर छापा मारा है। ओरछा थाना पुलिस ने मुखविर की सूचना अनुसार यह पता चला था की गौर गांव के पास शहर के नामचीन जुआड़ी जुआ खेल रहे थे। जुआ के फड़ से पुलिस (Police) ने 12 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 10 लाख 21 हजार 420 रुपये बरामद किये है और 12 मोबाइल भी जप्त किये गए है।

किसने की कार्यवाही –

सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि इस कार्यवाही को एसपी एवं एएसपी के नेतृत्व में किया गया है। ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री को मुखविर द्वारा सुचना मिली थी की चौधरी फार्म हाउस के पास कुछ नामचीन लोग जुआ खेल रहे है। तब थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री ने मोके पर पहुंच कर गौर गांव के पास से जुआड़ियों को पकड़ा गया।

नाम नहीं किये उजागर –

सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने जुआड़ियों के नाम से सम्बंधित सवाल पर चुप्पी साधी, लेकिन उनके पास से बरामद किया गया सामान दिखाया है। खबर है की इन 12 जुआड़ियों में शहर के नामचीन जुआड़ी भी शामिल है हालाँकि पुलिस (Police) द्वारा अभी तक इन जुआड़ियों के नाम उजागर नहीं किये है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version