G-LDSFEPM48Y

पुलिस ने 20 लाख की स्मैक की बरामद ,200 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज एक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी गई है। पकड़ा गया आरोपी दीपक उर्फ़ चुहिया पहले भी अवैध शराब तस्करी में तीन बार पकड़ा जा चुका है। फिलहाल पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। ताकि उसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

पुलिस के आला अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर आ रहा है। जिस पर इंदरगंज थाना पुलिस को सूचित किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रामदास घाटी पर बहोड़ापुर की तरफ से आ रही एक टवेरा कार क्रमांक एमपी 06 बीए 0 820 को रोक लिया। जब उसमें सवार व्यक्ति की तलाशी ली गई ,तो उसके पास से करीब 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए है। पकड़ा गया स्मैक तस्कर दीपक उर्फ़ चुहिया इससे पहले भी जनकगंज थाना क्षेत्र से तीन बार अवैध जहरीली शराब के साथ पकड़ा जा चुका है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को बताया है, कि वह स्मेक की खेप को उत्तर प्रदेश से लेकर आता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके ,कि वह स्मेक की सप्लाई किन-किन लोगों को करता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!