जबलपुर।जबलपुर जिले की शाहपुरा पुलिस का एक अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। बिना किसी जांच के पुलिस ने 11 लोगों का FIR दर्ज की है। इनमें सबसे चौंकाने वाला नाम 8 साल की बच्ची का है। शिकायत वेयर हाउस के मैनेजर ने करवाई है। मैनेजर ने कहा है कि 2 दिन पहले उनके ऑफिस में बच्ची समेत 11 लोग आए और धमकी दी। पुलिस अब मामले में जांच की बात कह रही है।
मैनेजर की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने 8 साल की बच्ची समेत को 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वेयर हाउस संचालकों ने उनके ऑफिस में घुसकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।इस मामले में वेयर हाउस संघ सदस्यों का कहना है कि कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर के पास वह लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने बात सुनने की जगह व्यापारियों पर जान से मारने की धमकी देने की FIR दर्ज करवा दी। वेयर हाउस संचालकों ने मैनेजर पर झूठी शिकायत दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दरअसल, बीते दिनों शहपुरा के एक वेयर हाउस से डेढ़ करोड़ रुपयों की धान गायब होने का मामला सामने आया था। वेयर हाउस संचालकों का कहना था कि गोदाम की 2 चाभी हैं, जिसमें एक, वेयर हाउस संचालक के पास और दूसरी वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के ब्रांच मैनेजर के पास होती है।
आरोप है कि बिना ब्रांच मैनेजर की सहमति के गोदाम से धान नहीं निकाली जा सकती, लेकिन धान चोरी के मामले में सिर्फ गोदाम संचालक के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। ब्रांच मैनेजर की जांच भी नहीं की गई। व्यापारियों ने जबलपुर कलेक्टर से मिलकर पूरे मामले की शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है जिस पर कलेक्टर ने जांच का भरोसा दिलाया है। बच्ची के पिता दिनेश पटेल का कहना है कि वह वेयरहाउस संचालक है। 10 एक्टिव मेंबर के साथ स्टेट वेयर हाउस के रीजनल मैनेजर से मुलाकात करने गए थे। उस दौरान तकरीबन 40 लोग थे, पर स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया, उसमें मेरी 8 साल की बेटी का नाम भी है। दिनेश पटेल का कहना है कि बेटी का नाम कैसे आ गया, यह समझ से परे है।
Recent Comments