ग्वालियर। मिलावट कर प्लाज्मा बेचने वालों पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। निजी अस्पतालों के 3 कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपितों पर नकली प्लाज्मा देने पर हत्या और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
इसके साथ ही तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है। बता दें कि नकली प्लाज्मा चढ़ाने पर मनोज कुमार गुप्ता की बीते दिनों मौत हुई थी। इस पर पड़ाव थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
गौरतलब है कि कोरोना मरीजों का इलाज प्लाज्माथेरेपी के द्वारा भी किया जाता है जिसमें पूर्व में संक्रमित हुए व्यक्ति के शरीर से प्लाज्मा निकाल कर संक्रमित मरीज के शरीर में चढ़ाया जाता है। जिससे कोरोनो मरीज के शरीर में एंडीबॉडी तैयार हो जाती है और व्यक्ति जल्द स्वस्थ हो जाता है।