थाना प्रभारी पर 40 हजार की रिश्वत का आरोप, पीड़ितों ने SP से की शिकायत

अठानेर। अठानेर झल्लार थाना प्रभारी के खिलाफ एक अनुसूचित जाति के दंपत्ति ने 40 हजार 500 रुपए की उगाही करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस अधिक्षक से की गई है। शिकायतकर्ता दंपत्ति संगीता पति मनोहर नागले ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी द्वारा डरा धमका कर उनसे उगाही की गई है। झूठी शिकायत में फंसाने के डर से उन्होंने मेहनत मजदूरी से जमा किए एवं जेवर गिरवी रखकर कुल 40 हजार 500 देने की बात कही। आवेदक दंपत्ति का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान स्वीकृत होने के बाद उनसे रुपयों की मांग की गई।

जानकारी अनुसार बात दें शिकायतकर्ता महिला संगीता ने बताया कि 13 मार्च को थाना प्रभारी ने उनके पति मनोहर नांगले को जबरदस्ती थाने में बांधकर रखा था। जब वह अपने पति से मिलने थाने गईं तो उससे 50 हजार रु की मांग की गई। 50 हजार नहीं देने के चलते 7 साल के लिए जेल में बंद करने की धमकी दी। जब महिला द्वारा थाना प्रभारी से पूछा गया कि उसके पति को किस जुर्म में लाया गया है तो थाना प्रभारी ने महिला के साथ गाली गलौज की। महिला ने जब जेवर बेचकर 40 हजार 500 थाने में पहुंचाए तब जाकर पुलिस ने उनके पति को रिहा किया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें धमकी दी तो वे उन्हें झूठे केस में फंसा देंगे। मामले में दंपती ने पुलिस अधीक्षक से उच्च स्तरीय जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने एवं उनके 40 हजार 500 वापस दिलवाने की मांग की है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!