الرئيسية प्रदेश पुलिस ने रोकी विधायक की कार, तो बोले- कांग्रेस सरकार बनते ही...

पुलिस ने रोकी विधायक की कार, तो बोले- कांग्रेस सरकार बनते ही छोड़ूंगा नहीं

छतरपुर। कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की लग्जरी कार को बुधवार की देर शाम शहर के ओरछा रोड थाने की पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट पर रोका तो हंगामा हो गया। दरअसल विधायक ने पुलिसकर्मियों को फटकार लगाने हुए कहा कि चार महीने के बाद कांग्रेस सरकार आएगी मैं एक भी वसूली करने वालों को छोड़ूंगा नहीं।

 

पुलिस ने विधायक आलोक चतुर्वेदी की कार रोक दी। आलोक चतुर्वेदी गाड़ी से उतरे और पहले पुलिसकर्मियों से चेकिंग करने का कारण पूछा। उसके बाद उन्हें जमकर फटकार लगाई। विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन इस समय जिले में खुली वसूली कर रहा है। हमारी सरकार चार महीने के बाद आएगी तो मैं एक भी वसूली करने वालों को छोड़ूंगा नहीं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। यह पहली घटना नहीं है दूसरी बार इस तरह की हरकत की गई है।

 

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया है कि ये भाजपा सरकार है, जो लगातार वसूली का राज चला रही है। बुधवार को अचानक जब मैं उस तरफ से निकला तो मैंने देखा कि वहां छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और आम आदमी भीषण उमस के मौसम में वाहन चेकिंग को लेकर दूर-दूर खड़े थे। मैंने वहां पूछा तो बताया कि वाहन चेकिंग अभियान में कोर्ट के आदेश पर हेलमेट चेकिंग कर रहे हैं।

 

विधायक ने कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए, लेकिन हो नहीं रहा है। आप शहर के बाहर चेकिंग करेंगे तो ये साफ-साफ वसूली है। चाहे नौगांव रोड पर हो चाहे सागर रोड पर हो चाहे पन्ना रोड पर हो चाहे महोबा रोड पर हो। ये तीनों थाने और यातायात पुलिस सुबह से शाम तक आम जनता को परेशान करती है।

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version