सेक्स रैकेट की कार्रवाई को लेकर पुलिस टीम सतना हुई रवाना

इंदौर। इंदौर में सेक्स रैकेट के अड्डे पर रविवार रात पुलिस ने कार्रवाई के मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों का फ्लैट सील कर दिया। बताया जाता है कि यहां मास्टर मांइड ने फ्लैट किराये पर लिया था। जिसे एक साल के लिये सील कर दिया गया है। वहीं मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिये एक टीम सतना के लिये रवाना की गई है। फिलहाल मुख्य आरोपी के पकड़ाने के बाद पुलिस इंदौर में रहने वाली युवतियों को लेकर जानकारी इकट्ठा करेगी।

 

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के मुताबिक नवलखा के इंदिरा कॉम्प्लेक्स स्थित फ्लैट को मंगलवार को पुलिस ने सील कर दिया। यहां रविवार को भंवरकुआ पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा था। जिसमें मुंबई लातूर, कोलकाता और भोपाल की लड़कियां यहां मिली थी। यहां से पुलिस ने आपत्तिजनक सामान भी जब्त किया था। इस मामले में दीपक चौरसिया निवासी सतना, अविनाश निवासी रीवा और महेश मित्तल निवासी खातेगांव पर भी कारवाई की गई है।

 

 

मास्टर मांइड संतोष ठाकुर निवासी सतना यहां लड़कियों को लेकर आता था। यहां लड़कियां इवेंट, मॉडलिंग और फैशन डिजाइनर का कोर्स करने की बात कर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक संतोष ठाकुर की अभी मामले में गिरफ्तारी नही हुई है। उसकी गिरफ्तारी को लेकर टीम सतना रवाना की गई है। वहीं फ्लैट मालिक की जानकारी भी निकाली गई है। लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें नौकरी के लिये इंदौर लेकर आया गया था। यहां उन्हें बाद में गंदे काम में धकेल दिया। पुलिस संतोष के पकड़ाने के बाद युवतियों से उसका सामना भी करवाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!