सागर। सागर में शनिवार रात हाई स्पीड स्कॉर्पियो ने कांग्रेस नेता समेत 3 की जान ले ली। पुलिस लिखी स्कॉर्पियो ने रॉन्ग साइड जाकर पहले बाइक, फिर स्कूटी को टक्कर मारी। ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक उछलकर रेलवे ओवरब्रिज से 35 फीट नीचे गिर गया। युवक और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी सवार कांग्रेस नेता ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना बंडा रोड स्थित मकरोनिया रेलवे आवरब्रिज की है। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्कॉर्पियो ड्राइवर पुलिस हिरासत में है।
पुलिस के अनुसार मकरोनिया निवासी तखत सिंह लोधी (मूल निवासी खड़ेरा) और कमोद कुर्मी चनाटोरिया (मूल निवासी बरोदा) घड़ी फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों शनिवार रात फैक्ट्री में काम पूरा कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में मकरोनिया से बहेरिया की ओर जा रही स्कॉर्पियो (MP07-CE3468) के ड्राइवर ने रॉन्ग साइड आकर इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तखत सिंह बाइक से उछलकर ब्रिज से 35 फीट नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथी कमोद के सिर में भी चोट लगी। उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया।
इसी दौरान कांग्रेस के मंडलम अध्यक्ष प्रदीप जैन भी शादी में शामिल होकर स्कूटी से मकरोनिया की ओर जा रहे थे, स्कॉर्पियो ने उन्हें भी टक्कर मार दी। घटना में वे गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
दुर्घटना करने वाली स्कॉर्पियो पर हूटर लगे हैं। आगे के कांच पर पुलिस लिखा हुआ है। कार राजेंद्र सिंह चौहान के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार गुना के किसी थाना प्रभारी के यहां अटैच होने की बात कही जा रही है। कार ड्राइवर दीपक शर्मा सागर में एक शादी में शामिल होने आया था। घटना के समय वह कार में अकेला था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा लग रहा था कि कार ड्राइवर नशे में था। लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार वाले मकरोनिया थाने पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया। परिवार वाले और परिचित देर रात तक थाने में मौजूद रहे। मकरोनिया थाना प्रभारी एमके जगैत ने बताया कि कार ड्राइवर का मेडिकल कराया गया है। कार किस थाना प्रभारी की है? इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।