सीहोर।सीहोर में चल रहा पंडित प्रदीप मिश्रा का रुद्राक्ष महोत्सव लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले वहां लोग जाम के कारण परेशान होते रहे और बाद में श्रद्धालुओं की तकलीफों से आयोजन सुर्खियों में रहा। अब वहां पर इंदौर के एक पुलिसकर्मी की हार्टअटैक आने से मौत हो गई है।
खजराना थाने के प्रधान आरक्षक श्याम मीणा की हार्टअटैक आने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि वह सीहोर में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव में सुरक्षा के लिए तैनात किए गए थे।
सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन 21 फरवरी तक चलेगा। आयोजन अव्यवस्थाओं की वजह से सुर्खियों में रहा। देशभर के लोग यहां पर रुद्राक्ष लेने के लिए इकट्ठा हो गए थे। पुलिस और प्रशासन भी इस आयोजन को संभालने में पूरी तरह से नाकाम रहा। हालत यह हो गई थी कि लोग कई घंटों तक भूखे प्यासे जाम में फंसे रहे और कई की तबियत बिगडऩे के बाद वे गंभीर भी हो गए।