23.1 C
Bhopal
Saturday, September 21, 2024

पुलिसकर्मी का ऑडियो वायरल, गिट्टी के ट्रकों को एंट्री के साथ निकलवाने की ऑडियो में चर्चा।

Must read

ग्वालियर। अवैध खनन को लेकर पुलिस महकमे पर पहले भी सवाल खड़े होते रहे हैं, कि बिना पुलिस की मिलीभगत अवैध खनन का कारोबार नहीं होता है। अब जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर बिलौआ स्थित क्रेशर और गिट्टी खदानों में ट्रकों के आने जाने को लेकर दो ऑडियो वायरल हुए हैं। चर्चा है, कि बिलौआ थाने के मिडिलमैन किसी राहुल और थाने के ही आरक्षक के बीच ट्रकों की आवाजाही की लिस्ट को लेकर इस वायरल ऑडियो में चर्चा है।

मिडिल मैन राहुल किसी ट्रक की एंट्री को लेकर थाने के आरक्षक सोनू मांझी से बात कर रहा है और दूसरे आरक्षक दामोदर के बीच बातचीत होने का हवाला दे रहा है। एक आरक्षक यह कहते भी वायरल ऑडियो में सुना जा रहा है, कि वह 2 महीने से बिना एंट्री के किसी वीरू राठौर की गाड़ियां निकलवा रहा है। अब वह उसकी गाड़ी को एंट्री नहीं करने देगा। क्योंकि वह उसे 2 महीने से मूर्ख बना रहा है।

 

इसके पीछे आरक्षक का मक्सद समझ में आ रहा है ,कि कोई राठौर बिना एंट्री के अपने गिट्टी के ट्रक निकाल रहा है। लेकिन सुविधा शुल्क देने में आनाकानी कर रहा है या टाल रहा है। राहुल नामक दलाल बिलौआ इलाके से चलने वाले ट्रक चालकों का पक्ष लेकर पुलिस वालों से बात कर रहा है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी का कहना है ,कि उन्होंने यह वीडियो सुना है। लेकिन पैसे के लेनदेन की बातचीत उक्त वायरल ऑडियो में नहीं है। फिर भी वे अपने स्तर पर इसकी तस्दीक करा रहे हैं। यदि किसी का भी इंवॉल्वमेंट पाया जाएगा, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!