पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने बनाया छोटे सिंघम का बर्थडे 

भाेपाल। अपने जन्म दिन सिंघम (पुलिस अफसर) के साथ मनाने की जिद से चार साल के बालक के माता–पिता परेशान हाे गए। इस बात का पता चलने पर निशातपुरा थाने की पुलिस बच्चे की न सिर्फ जिद पूरी करने काे तैयार हाे गई, बल्कि उसके लिए केक मंगवाया। स्टाफ के लाेगाें ने उसे उपहार भी दिए।

 

निशातपुरा क्षेत्र में रहने वाले आकाश मालवीय एक निजी फर्म में काम करते हैं। रविवार काे उनके बेटे रुद्राक्ष का चौथा जन्म दिन था। पुलिस अफसराें का फैन रुद्राक्ष ने सिंघम के साथ जन्मदिन मनाने की जिद पकड़ ली। पिता आकाश और मां ऋतु ने बेटे काे खाकी ड्रेस दिलवाकर बहलाने की भी काेशिश की, लेकिन वह नहीं माना। काफी समझाने के बाद भी रुद्राक्ष अपनी मांग से टस से मस नहीं हुआ ताे आकाश मालवीय थाने पहुंचे अौर बेटे की जिद के बारे में बताया। पदस्थ बाल कल्याण अधिकारी एएसआइ सुखवीर यादव ने रुद्राक्ष काे अपने पास बुलाया। उसके लिए केक, गुलदस्ते बुलवाए गए।

 

पुलिस जैसी वर्दी पहने रुद्राक्ष ने थाने में केक काटा और जन्म दिन की पार्टी मनाकर अपनी जिद पूरी की। इस दौरान रुद्राक्ष के परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे। टीआइ रूपेश दुबे ने बताया कि थाने में जन्मदिन मनाने की बच्चे की जिद के बारे में पता चला था। स्टाफ के लाेगाें ने बाल हठ काे पूरा कर उसकी खुशी काे दाेगुना कर दिया। रुद्राक्ष के पिता आकाश मालवीय ने बताया कि वह अभी नर्सरी में पढ़ता है। उसे शुरू से ही पुलिस की वर्दी काफी पसंद है। वह पुलिस काे देखते ही सैल्युट भी करने लगता है। बेटे की जिद पूरी हाेने के बाद माता–पिता ने निशातपुरा थाने का आभार माना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!