G-LDSFEPM48Y

MP में शराब दुकान पर पुलिसकर्मी ने बरसाई लाठी, भागे ग्राहक

भोपाल। शराब को लेकर लोगों में मारपीट तो सुना और देखा होगा। ये कोई नई बात नहीं है। लेकिन पुलिसकर्मी को शराब खरीददारों से खुद के लिए शराब की मांग करते हुए आपने नहीं देखा होगा। इस बीच विवाद भी गहरा गया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी भी बरसाईं।

दरअसल यह पूरा मामला एमपी नगर जोन-1 शराब दुकान का है। जहां बीती रात पुलिसकर्मी ने खाकी का रौब दिखाते हुए गुंडागर्दी की। बताया जा रहा है कि शराब दुकान पहुंचे पुलिसकर्मी ने शराब खरीदारों से खुद के लिए शराब की मांग की।

वहीं विरोध करने के बाद भड़के पुलिसकर्मी ने शराब दुकान में मंदिराप्रेमियों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम को लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस शराब दुकान को बंद करने के लिए भी दबाव बना रहा था। जबकि रात 11.30 तक शराब दुकाने खुलने का आदेश है। पुलिसकर्मी MP नगर थाने में पदस्थ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!