الرئيسية प्रदेश दो युवकों को लात-घूंसों से पीटते नजर आए पुलिसकर्मी

दो युवकों को लात-घूंसों से पीटते नजर आए पुलिसकर्मी

इंदौर। इंदौर में पुलिस की बर्बरता का वीडियो सामने आया है। वीडियो में पुलिसकर्मी, दो युवकों को लात-घूंसों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। लोगो ने यहां मोबाइल से सिपाहियों के वीडियो बनाकर वायरल कर दिए। मामला रावजी बाजार थाने के हाथीपाला इलाके का है।यहां शराब दुकान के अहाते पर दो युवक हंगामा कर रहे थे। इस दौरान यहां बीट के पुलिसकर्मियों को जानकारी लगी। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे। जिसमें शराबी युवक पुलिस से बचने के लिए दुकान में जा घुसे इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बंदूक की बट और लातों से शराबी युवकों की जमकर पिटाई कर दी।

 

 

बताया जा रहा है कि इस मामले में रावजी बाजार थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार फरियादी शुभम सेन, निवासी 47 साल्वी बाखल इंदौर, वाइन शॉप पर अहाता चलाता है। उसके अनुसार महेश गार्ड लाइन के रहने वाले अरुण सोनी, कृष्णा सोनी और अक्षय राठौर का उसकी दुकान पर काम करने वाले भास्कर के साथ डिस्पोजल मांगने की बात पर विवाद हुआ। तीनों युवक गालियां देने लगे। जब भास्कर ने गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर भास्कर को जमकर पीटा। जब शुभम बीच बचाव करने गया तो तीनों ने उसे भी मारा। इसके बाद पुलिस जवानों को सूचना दी गई। पुलिस को देख आरोपी अहाते में छुपने लगे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version