भोपाल। सतपुड़ा भवन की आग में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसमें साजिश का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस का यही चरित्र है वह आग की दुर्घटना में भी राजनीति कर रही है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर इस घटना पर चिंता जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि सतपुड़ा भवन में आग लगना अत्यंत चिंता का विषय है। प्रश्न यह है कि आग लगी है या आग लगाई गई है? जिस तरह से विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व में भी और इस बार भी सतपुड़ा भवन में आग लगी है, वह छोटी बात नहीं है। 12,000 से अधिक फाइल जल जाने के समाचार आ रहे हैं। यह भ्रष्टाचार का मामला है। आग लगने की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगने के कारणों की जांच के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया गया है, जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। डिजिटल युग में दस्तावेज नष्ट करना संभव नहीं है। थोड़ा समय लगेगा, लेकिन जल्द पूरा बैकअप क्रिएट कर लिया जाएगा
।