الرئيسية प्रदेश बजरंग दल को लेकर सियासी बवाल, नरोत्‍तम ने कमलनाथ को दी ये...

बजरंग दल को लेकर सियासी बवाल, नरोत्‍तम ने कमलनाथ को दी ये चुनौती

भोपाल। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र सामने आने के बाद से ही देशभर में बजरंग दल को लेकर सियासी बवाल मचा है। मप्र में भी इस मुद्दे पर सियासत गर्म है। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्‍यक्ष कांतिलाल भूरिया ने यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया कि बजरंग दल वाले राम-राम करके पराया माल अपना कर लेते हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो इनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। भूरिया के इस बयान पर बुधवार को गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने पलटवार किया। उन्‍होंने इस मामले में कांग्रेस के मौजूदा प्रदेशाध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ को निशाने पर लेते हुए चुनौती दे डाली।

 

नरोत्‍तम ने कहा कि कमल नाथ जी, आपके नेता (मध्‍य प्रदेश में) बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं। हम तो आपको तब वीर मानेंगे, जब आप राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश (जहां कांग्रेस की सरकारें हैं) में प्रतिबंध लगवा दो। नरोत्‍तम ने कमल नाथ को चुनौती देते हुए कहा कि यह मध्‍य प्रदेश है। भूरिया जी को बताएं कि यहां प्रतिबंध लगाना तो बहुत दूर की बात है, कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता है। उन्‍होंने कमल नाथ को ‘झूठ नाथ’ की संज्ञा दी और कहा कि आप अपने नेताओं से लगातार झूठ बुलवा रहे हैं। यह सब आपकी शह पर बोला जा रहा है। मध्‍य प्रदेश में ऐसा हर्गिज नहीं होगा। यहां आपकी सरकार आनी तो है नहीं, इसलिए आप और कितना झूठ बोलेंगे?

error: Content is protected !!
Exit mobile version