MP में चल रही सियासी हलचल ,इस बीच सिंधिया का ग्वालियर दौरा

ग्वालियर । बैठकों के दौर के साथ शुरू हुई सियासी हलचल के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया 10 जून गुुरुवार को दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं। सिंधिया ग्वालियर के अलावा भिंड व मुरैना में भी शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए जाएंगे। ग्वालियर आने से पहले सिंधिया का एक दिन का प्रवास भोपाल में भी है। इसके अलावा वे शुक्रवार को मोतीमहल में जिला प्रशासन को एंबुलेंस सुपुर्द करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। अटकलों के बीच सिंधिया का भोपाल व अंचल के प्रवास पर आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अनलाक होने के पहले सप्ताह में प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हुई हैं। भाजपा में शुरू हुए बैठकों के दौर से प्रदेश में परिवर्तन को लेकर सुगबुगाहट तेज हुई है। पश्चिम बंगाल से फ्री हुए कैलाश विजयवर्गीय व राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा परिवर्तन की बात को खारिज कर चुके हैं। एक सप्ताह से चल रहे मंथन से कुछ संकेत अवश्य मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव निपटने व कोरोना संक्रमण ठंडा पड़ने से केंद्र सरकार में विस्तार की उम्मीद बंधी है। समर्थकों को मानसून के साथ सुकुनभरी खबर मिलने की उम्मीद है। क्योंकि सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों को संगठन व निगम मंडलों में एग्जस्ट करने की भी चर्चाएं चल रही हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!