भोपाल | प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अब जुलाई में भोपाल आकर उपचुनावों की तैयारी में जुटेंगे। इसी महीने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी मुकुल वासनिक भी भोपाल आ सकते हैं। वे लंबे वक्त से भोपाल नहीं आए हैं। इसके साथ ही कमलनाथ कई पदाधिकारियों से भी चर्चा करेंगे। प्रदेश के तीन विधानसभा और एक लोकसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जून में बनने वाली रणनीति कांग्रेस अब जुलाई में बनाएगी।
जून में कमलनाथ ने चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का तय किया था। बैठकों को दौर तीन दिन चलने वाला था, लेकिन उनके स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते बैठकें टाल दी गई थी। कमलनाथ मई के महीने में भोपाल से दिल्ली गए थे। इसके बाद से वे अब तक भोपाल नहीं आए हैं। वहीं मुकुल वासनिक दमोह उपचुनाव के प्रचार के दौरान प्रदेश में आने वाले थे, लेकिन वे भी उस दौरान नहीं आए। वे लगभग चार महीने से प्रदेश में नहीं आए। ऐसे में अब जुलाई में कांग्रेस अपने संगठन और उपचुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक करेगी।