15.4 C
Bhopal
Wednesday, November 20, 2024

जम्मू-कश्मीर को लेकर सियासी हलचल तेज , PM मोदी ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Must read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 जून को कश्मीरी नेताओं (Kashmiri Leaders) के साथ दिल्ली में सर्वदलीय बैठक कर सकते हैं। सम्भावना जताई जा रही है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित अन्य राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। शुक्रवार को ही गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर में विकास कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की है।

अगस्त 2019 में केंद्र सरकार ने उस अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था, जो कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। गृह मंत्रालय में आज दूसरी हाई लेवल बैठक में जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा हालात को लेकर हुई. जानकारी के मुताबिक इसमें अमरनाथ यात्रा की दोबारा बहाली और राज्य में चुनाव कराने को लेकर चर्चा हुई. बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और NSA अजित डोभाल मौजूद रहे. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह समेत अन्य एजेंसियों के टॉप अधिकारी मौजूद रहे

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!