मध्यप्रदेश। प्रदेश में इस बीच अब मिर्ची बाबा का बड़ा बयान सामने आया है, मिर्ची बाबा ने बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
बता दें कि, एक बार फिर मिर्ची बाबा अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मिर्ची बाबा ने प्रदेश की राजनीति और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है, एक तरफ जहां सिंधिया को मुख्यमंत्री पद देने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी द्वारा भी सिंधिया को दी गई विभीषण की पदवी पर तंज कसा है।
मिर्ची बाबा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- मध्यप्रदेश मे शिवराज नाम के डेमो को खत्म करना पड़ेगा, अगर भाजपा ने सिंधिया को विभीषण माना है तो उनका जल्द सिंधिया का राजतिलक कर देना चाहिए राम को मानने वाले लोग विभीषण का राजतिलक करने में संकोच क्यो कर रहे है।
आपको बताते चले कि, भारतीय जनता पार्टी ने कई राज्य में अपने मुख्यमंत्री बदले हैं। वहीं पंजाब में कांग्रेस शासित मुख्यमंत्री को बदलकर कांग्रेस ने दूसरे मुख्यमंत्री का चुनाव किया है। राजस्थान में भी सियासी उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। जिसके बाद MP में भी सत्ता उलटफेर को लेकर चर्चा तेज है। ऐसे में विपक्षी पार्टी लगातार इस बात पर हमलावर बनी हुई है। कांग्रेस का कहना है कि MP में जल्द ही शिवराज को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हाथ धोना पड़ सकता है।