ग्वालियर। डाक मतपत्रों की पेटियां सुबह नौ बजे टेबिलोंं पर पहुंची और खोली गईं। इसके बाद मतगणना शुरू हो गई। पेटियों को टेबलों तक पूरी सुरक्षा के साथ लाया गया। मतगणना का पहला राउंड 9 बजे से शुरू होगा। मतगणना शुरू होने से पहले ही मतगणना टेबलों पर कर्मचारियों के साथ साथ प्रत्याशियों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए हैं। पहले डाक मतपत्रों की काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद इवीएम के मतों को गिना जाएगा। हर राउंड करीब 20 मिनट का होगा।
नगर निगम चुनाव की मतगणना को लेकर महापौर प्रत्याशी से लेकर पार्षद पद के प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। 17 जुलाई की सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली मतगणना पर प्रत्याशी ही नहीं शहरवासियों की भी नजर है। मतगणना स्थानीय सांइस कालेज में सुबह 9 बजे से शुरू होगी और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। महापौर पद के लिए भाजपा की सुमन शर्मा, कांग्रेस की शोभा सिकरवार के बीच सीधी टक्कर है। लेकिन आम आदमी पार्टी की रुचि गुप्ता भी चौका सकती है
नई नगर सरकार के भाग्य का फैसला मतगणना की शाम हो जाएगा। सुबह नौ बजे से पहले डाकमत पत्र गिने जाएंगे। इनकी गिनती के आधा घंटा पूरा होते ही ईवीएम की सील खोल गिनती शुरू कर दी जाएगी। 11 बजे से रुझान आने लगेंगे, क्योंकि इस समय तक पहला राउंड पूरा हो जाएगा। मतगणना में कुल 35 राउंड होंगे और जिन वार्डों में कम बूथ हैं,उनके नतीजे पहले आ जाएंगे। जैसे किसी वार्ड में दस मतदान केंद्र हैं तो दस राउंड में उस वार्ड की तस्वीर साफ हो जाएगी। 66 वार्डों में महापौर और पार्षद पद प्रत्याशी के वोट एक साथ गिने जाएंगे। कंट्रोल यूनिट में पोस्ट वन और पोस्ट टू दो बटन हैं, जिसमें पहला वोट काउंट महापौर और दूसरा पार्षद प्रत्याशी का होगा।
नगर निगम चुनाव की मतगणना में तीन राउंडों के नतीजों में हवा साफ होने लगेगी। यह तीन राउंड लगभग एक बजे तक पूरे होने की संभावना है। पहले राउंड में चालीस मिनट का अनुमान है और इसके बाद बीस-बीस मिनट में राउंड पूरे हो जाएंगे। इस तरह मतगणना पूरी होने के लिए समय रात आठ बजे तक संभावित माना गया है।