उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शनिवार सुबह फिल्म ओ माय गॉड की शूटिंग शुरू होने जा रही है।फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य रूप से शामिल होने के लिए पहुंच । यहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग मूवी OMG-2 का पोस्टर जारी किया और ट्वीटर पर एक पोस्ट लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय…। OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। आदि योगी हमें आशीर्वाद दें। शूटिंग के कुछ दृश्य शुक्रवार को रामघाट, टावर चौक और सतीगेट पर लिए गए। टावर चौक पर स्कूटर चलाते अभिनेता पंकज त्रिपाठी का सीन शूट किया गया। अक्षय कुमार के सीन को शूट करने के लिए महाकाल मंदिर परिसर को शूटिंग के हिसाब से सजा दिया गया। परिसर में कुछ हार-फूल, श्रृंगार सामग्री के ठेले खड़े कर दिए गए। स्वरूप मंदिर से सटे बाजार का दिया गया। बताया गया है कि फिल्म में मुख्य भूमिका पंकज, अक्षय व अभिनेत्री यामी गौतम की है।
बात दे बालीवुड के साथ साउथ की फिल्मों के लिए मध्य प्रदेश शूटिंग के लिए बेस्ट लोकेशन बन गया है। महेश्वर के घाट पर साउथ की फिल्मों सहित बालीवुड की कई फिल्में शूट हो चुकी है। मांडू, भोपाल, भेड़ाघाट भी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। कोरोना संक्रमण से पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में टीवी सीरियल्स की शूटिंग भी हुई थी। अब एक बार फिर बालीवुड ने शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश का रुख किया है।
कालिदास अकादमी परिसर में 23 अक्टूबर को शाम 7 बजे होने वाले गरबा उत्सव डांडिया नी रात में टीवी कलाकार अभिनेत्री तानिया (ससुराल सिमर का 2), कृतिका (यह रिश्ता क्या कहलाता है) की फेम, दोनों बहनें शामिल होकर स्टेज के साथ-साथ पब्लिक के साथ डांडिया भी करेंगी। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री कमल पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन होगे शामिल।