الرئيسية प्रदेश ग्वालियर ग्वालियर में सचिन पायलट के दौरे से पहले पोस्टर वॉर

ग्वालियर में सचिन पायलट के दौरे से पहले पोस्टर वॉर

poster war on sachin pilot's tour in gwalior

ग्वालियर: ग्वालियर में सचिन पायलट के दौरे से पहले बीजेपी और कांग्रेस में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. सचिन पायलट का एक पोस्टर जारी कर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. पायलट को लेकर इस पोस्टर में लिखा है कि कांग्रेस और कितना अपमान और धोखेबाजी उनके साथ करेगी. उन्होंने दिन रात मेहनत कर राजस्थान में सरकार बनवाई, लेकिन बाद में वृद्ध गहलोत को सीएम बना दिया गया और अब ग्वालियर चंबल में सिंधिया के खिलाफ चुनाव प्रचार करवाकर उनके साथ धोखेबाजी कर रही है। 

स्टार प्रचारक बनाना चाहती है कांग्रेस

हालांकि, कांग्रेस की तरफ से अभी तक बीजेपी के पोस्टर पर कोई जवाब नहीं आया है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें ग्वालियर की 3 दिन सीटों (डबरा, ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व) पर भी चुनाव होना है. यहां इन सीटों पर गुर्जर वोटर्स की बहुलता है. इसलिए यहां पर चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस पायलट को स्टार प्रचारक बनाने की तैयारी कर रही है। 

यह भी पढ़े : https://mpsamachar.in/

error: Content is protected !!
Exit mobile version