Saturday, April 19, 2025

पोस्टर वार की राजनीति शुरू : सिंधिया के लापता होने के बाद अब विधायक पाठक भी हुए लापता

ग्वालियर। कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की ओर से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता वाले पोस्टर वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार के मंत्री भी पोस्टर वार की जंग में आगे आ गए हैं। एक तरफ जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के लापता होने का पोस्टर मीडिया की सुर्खियां बना, तो दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की पोस्ट के कुछ देर बाद तुरंत ही सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बचाव में प्रदेश सरकार के दो मंत्री विश्वास सारंग और तुलसी सिलावट का बयान सामने आ गया। बात यहीं तक नहीं रुकी सिंधिया के लापता पोस्टर के जवाब में बीजेपी ने भी कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के लापता होने के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए है।

पोस्टर वार पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा ,कि कोरोना काल में सिंधिया जी ने जनता की सेवा की है। वह अनुकरणीय है। उन्होंने ऑक्सीजन, दवाइयों की आपूर्ति करने में प्रदेश की मदद की है। लोगों को जागरूक करने के लिए वे लगातार उनके संपर्क में रहे और उन्हें जिस सुविधा की जरूरत थी। वह उन्होंने मुहैया कराई है। मुझे लगता है, कि केवल राजनीतिक स्पर्धा के चलते ऐसी अनर्गल बातें करना शोभा नहीं देता है। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग के बयान के थोड़ी देर बाद ही सिंधिया के लापता वाले पोस्ट को लेकर प्रदेश के एक और मंत्री तुलसी सिलावट का भी बयान सामने आया है। तुलसी सिलावट ने कहा है ,कि सिंधिया जी को किसी के प्रमाण की जरूरत नहीं है, वो ऐसे शख्स हैं। जिन्होंने निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया है। वे जनसेवक के रूप में काम कर रहे हैं, उन्हें कभी भी पद की आवश्यकता नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!