सीएम शिवराज के लोक सेवा दिवस कार्यक्रम में बिजली गुल

भोपाल। आज नेशनल सिविल सर्विस डे है। इस मौके पर आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेे प्रदेश के लोक सेवकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सभागार मेंं उस वक्‍त अचानक सन्‍नाटा छा गया, जब सीएम के संबोधन के दौरान बिजली गुल हो गई। इसके बावजूद सीएम शिवराज ने भाषण जारी रखा। बिजली गुल होने पर उन्‍होंने मंच से ही पूछा – संजय दुबे (उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव) हैं क्या यहां? शिवराज ने कहा कि कोयले का भी संकट है अभी। कल सुबह ही संजय से बात हुई तो कह रहे थे कि रैक ज्यादा दिलवा दो। इस दौरान सीएम ने अपना भाषण जारी रखा। करीब पांच मिनट के बाद बिजली आ गई।

 

 

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कठिन परिस्थितियों में घबराकर घर बैठे नहीं बल्कि जनता के कल्याण के लिए अपने आप को दांव पर लगाकर भी हमने काम किया है।इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने कहा कि मुझे इन दो साल के कठिन समय में हर काम करने का अवसर मिला। आप सबके सहयोग से इन दो वर्ष को सरकार का सफलतम कार्यकाल बनाया है। कोरोना काल का बहुत कठिन दौर था। हमारे लोक सेवकों ने दिन-रात एक करके उस चुनौती को पार करने का काम किया है।

 

इस कार्यक्रम में भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय वन सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राज्य प्रशासनिक सेवा, राज्य वन सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान केपेसिटी बिल्डिंग कमीशन के सदस्य आर बालासुब्रमण्यम का ‘फ्यूचर आफ पब्लिक सर्विस” विषय पर उद्बोधन भी हुआ। जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार की गई प्रतिनिधित्व फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!