भोपाल। भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि शठे शाठ्यम समाचरेत, टिट फार टैट करना ही होगा। राष्ट्रपति शासन और एनआरसी बस यही उपाय हैं। संतो और वीरों की भूमि पर अब तो ‘राम’ बनना ही होगा। उनके इस ट्वीट की विपक्षी दलों द्वारा आलोचना हो रही है।
https://twitter.com/SadhviPragya_MP/status/1389963233457410054?s=20
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में जब लोकतंत्र पर हमला कर सरकार गिराई गई तब वे कुछ कहतीं तो अच्छा होता। प्रज्ञा सिंह ठाकुर बंगाल को लेकर ट्वीट कर रही हैं, लेकिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण हो रही मौतों से अनजान हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ ट्वीट करने के बजाए वो भोपाल में कोरोना से हुई मौत को लेकर ट्वीट करतीं तो बेहतर होता