नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है। उनकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में पूर्व राष्ट्रपति का उपचार चल रहा है। वहीं उनका स्वास्थ्य लगातार गंभीर बना हुआ है।
बुधवार को अस्पताल की ओर से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में अब इंफेक्शन होने के संकेत दिख रहे हैं। उनका इलाज लगातार वेंटिलेटर पर हो रहा है। डॉक्टरों की विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है।
आपको बतादें कि 84 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दिल्ली छावनी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिमाग में जमे खून के थक्के को निकालने के लिए उनका ऑपरेशन किया गया था और तब से वह कोमा में हैं। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई है।
Recent Comments