G-LDSFEPM48Y

जल्दी ही स्कूल खुलने की तैयारी और स्वच्छता का काम शुरू

BHOPAL |संस्कार विद्यालय में विद्यालय के स्टाफ द्वारा स्वच्छता बनाएं रखने का संकल्प गया। इस अवसर पर स्कूल खुलने से पहले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के बाहर हाथ धोने के लिए वॉश वेशन का निर्माण कराया गया जिसका उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष सुशील वासवानी, सचिव बसंत चेलानी, सहसचिव नरेश वासवानी ने किया। वासवानी ने कहा कि इस समय जो सम्पूर्ण विष्व में बीमारी फैली हुई है उससे सतर्क रहना है और हमें अपने आसपार स्वच्छता के ध्यान रखते हुए कुछ सावधानियों का पालन करना है|

जैसे सामाजिक दूरी अवश्य बनाये रखें चेलानी ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विद्यालय के बाहर हाथ धोने की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चें विद्यालय में प्रवेश|करने से पहले अपने हाथों को साबुन से धोए जो कि बच्चों की त्वचा के लिए ज्यादा सही है बच्चों का ध्यान रखना|हमारा कर्तव्य है   इस अवसर पर संस्था के सहसचिव नरेश वासवानी, समाजसेवी लाल ग्वालानी, विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा एवं शिक्षकगण उपस्थित थे|

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!