ग्वालियर। शहर भर में गुरुवार को महाशिवरात्रि बड़े धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी हो चुकी है। शिवालयों पर पूरी साज सज्जा की गई है और इस खास दिन कई शिवालयों पर मेलों का भी आयोजन किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बीच या महाशिवरात्रि मनाई जानी है।
ऐसे में शिवभक्त अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में मंदिरों पर पहुंचेगे। इन सबके बीच सभी भक्तों को कोरोना संक्रमण से बचाकर सुरक्षित दर्शन कराना प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती साबित होने जा रहा है।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है ऐसे में भगवान भोलेनाथ की आराधना में पूरा शहर लीन रहेगा। और अलग-अलग इलाकों में बने शिवालयों में भारी संख्या में भक्तों का जमावड़ा भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए लगेगा। लेकिन इस बार भक्तों को थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। क्योंकि महाशिवरात्रि पर्व कोरोना वायरस के बीच मनाया जा रहा है। ऐसे में कहीं जाने अनजाने में कोविड-19 नियमों का पालन ना करके कहीं आप कोरोना संक्रमित ना हो जाए।
हालांकि प्रशासन में कोविड-19 की गाइड लाइन जारी कर रखी है और सभी मंदिरों पर बिना मास्क प्रवेश की मनाही कर रखी है। लेकिन फिर भी लोग अगर मास्क नहीं लगाते हैं तो फिर इस लापरवाही से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में प्रशासन के सामने महाशिवरात्रि की भीड़ में पूर्णा संक्रमण रोकने के लिए नियमों का पालन करवाना बहुत बड़ी चुनौती होगा।