भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर को प्रस्तावित भोपाल दौरे को लेकर भाजपा संगठन और सरकार के स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को सोमवार को शाम साढ़े सात बजे अपने आवास पर बुलाया है। वहीं, संगठन के नेता पंचायत स्तर तक इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुटे हैं। प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में भोपाल आ रहे हैं। यह आयोजन भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए संगठन को सक्रिय कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, जिला स्तर पर यह संदेश दे दिया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में जनजातीय बंधुओं को आयोजन से जोड़ना है। इसके लिए बैठकें कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
सीएम शिवराज ने सोमवार शाम साढ़े सात बजे मंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों पर बात की जाएगी। मंत्रियों की जिम्मेदारियों को बंटवारा भी किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में उपचुनाव के नतीजों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। मालूम हो, प्रस्तावित दौरे के मुताबिक प्रधानमंत्री भोपाल के जंबूरी मैदान पर जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण भी करेंगे। भाजपा के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने बताया कि आयोजन सरकार की ओर से आयोजित है, लेकिन हमारी पार्टी के शीर्षस्थ नेता मध्य प्रदेश आ रहे हैं तो संगठन भी तैयारी कर रहा है। पंचायत स्तर पर भी बैठकें लेकर जनजातीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
बात दे प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करने को लेकर विचार किया जा रहा है। पार्टी और सरकार के स्तर पर चल रही चर्चा के अनुसार, मंच पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और जनजातीय समुदाय से संबंधित मंत्री और समुदाय के प्रमुख नेता रहेंगे।