MP में कल पहली बार आएंगी राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भोपाल। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु कल पहली बार मप्र के दौरे पर आएंगी। कल यानि मंगलवार दोपहर दो बजे वे शहड़ोल पहुंचेंगी जहां जनजातीय गौरव दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगी। तीन महीने पहले द्रोपदी मुर्मु राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद समर्थन मांगने के लिए भोपाल आईं थीं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल ही उनसे फोन पर शहडोल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनुरोध किया और राष्ट्रपति की सहमति मिलने के चंद मिनटों में ही सीएम ने शहडोल का कार्यक्रम तय कर दिया। रविवार के सारे कार्यक्रम कैंसिल कर सीएम शहडोल पहुंचे और जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अफसरों को दिशा निर्देश दिए।

 

शहडोल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश के 11 जिलों से एक लाख से अधिक आदिवासी परिवारों को बुलाया गया है । इस कार्यक्रम को लेकर बडे़ स्तर से तैयारियां की जा रही हैं। मालूम हो कि बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और शहडोल में इसको लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी की गई है। लालपुर हवाई पट्टी कि मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है और यह कार्यक्रम 15 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से होगा

 

शहडोल के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के साथ राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मप्र सरकार की तरफ से जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह मांडवे, वन मंत्री विजय शाह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह, पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल और शहडोल की सांसद हिमाद्री सिंह मौजूद रहेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!