भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज 27 मई को तीन दिन के दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वो भोपाल और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी हो गया है।तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मई की शाम विमान से 5.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो सीधे राजभवन जाएंगे वहां रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 28 मई सुबह 10.50 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन हॉल जाएंगे। यहां आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। 28 मई को ही शाम 5 बजे वो मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां प्रदेश की 85 स्वास्थ्य संस्थाओं के विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही भोपाल में अस्थिरोग संस्थान और श्वास रोग विशेषज्ञ अस्पताल के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई की सुबह 8 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना होंगे। इसी दिन सुबह 9.30 बजे पुलिस लाइन हेलिपेड उज्जैन पहुंचेंगे।सुबह 9.50 बजे वो कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन पहुंचेंगे। यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 29 मई सुबह 11.10 बजे महाकाल मंदिर जाएंगे जहां बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। 29 मई सुबह 11.50 बजे सर्किट हाउस उज्जैन पहुंचेंगे। 29 मई को ही शाम 5.15 बजे पुलिस लाइन हेलिपेड उज्जैन आएंगे जहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे। राष्ट्रपति शाम 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
राष्ट्रपति की आगवानी के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग भी नियुक्त कर दिए गए हैं। 27 मई को एयरपोर्ट पर मंत्री भूपेंद्र सिंह मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे और उनकी अगवानी करेंगे। इसी दिन राजभवन में मंत्री विश्वास सारंग मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे। 28 मई को मिंटो हॉल में मंत्री राम किशोर कांवरे रहेंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मंत्री प्रभुराम चौधरी मिनिस्टर इन वेटिंग होंगे। 29 मई को उज्जैन में हेलीपेड पर मंत्री मोहन यादव उनका स्वागत करेंगे। महाकाल मंदिर में मंत्री उषा ठाकुर मिनिस्टर इन वेटिंग होंगी. कालीदास अकादमी उज्जैन में मंत्री रामकिशोर कांवरे होंगे मिनिस्टर इन वेटिंग। इंदौर एयरपोर्ट पर मंत्री तुलसी सिलावट मौजूद रहेंगे जो राष्ट्रपति को विदाई देंगे।