खरगोन | भीकनगांव जनपद सीईओ की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार की सुबह दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धन्नालाल खतवासे और जनपद उपाध्यक्ष दुलीचंद बांके शामिल है। पुलिस ने बताया कि रविवार को जनपद सीईओ राजेश बाहेती ने अपने शासकीय आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण कर नक्शा मौका तैयार किया गया। मौके पर मिले सुसाइड नोट को जब्त कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
स्वजनों के बयानों में आरोपित जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि धन्नालाल खतवासे व उपाध्यक्ष दुलीचंद बाके ने मृतक जनपद सीईओ राजेश बाहेती को मिटिंग में अपमानित कर व शासन की योजनाओं में नियम विरुद्ध काम कराने और शासन द्वारा शासकीय कार्य की स्वीकृत की गई राशि में कमीशन मांगने का दबाव बनाकर लगातार प्रताड़ित किया था। इससे तंग आकर बाहेती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। दोनों आरोपितों पर धारा 306, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
Recent Comments