राष्ट्रपति का MP दौरा, जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

ग्वालियर। ग्वालियर में राष्ट्रपति दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है जिसको लेकर आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक रखी गई बैठक में संभागीय कमिश्नर कलेक्टर एसपी नगर निगम कमिश्नर अन्य जिले के पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें देश की राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर दौरे पर आ रही है। वह ग्वालियर शहर के ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी।

 

बात दे इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल जय विलास पैलेस जाएंगी।राष्ट्रपति के आगमन के आगमन को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक ने बैठक आयोजित कर तैयारियों को लेकर स्थानीय अफसरों कड़े निर्देश दिए साथ रिहर्सल भी की है। राष्ट्रपति 13 जुलाई को ग्वालियर महाराजपुरा स्थित एयरवेज पर उतरेगी, जहां सड़क मार्ग से उन्हें ट्रिपल आईटीएम कॉलेज लाया जाएगा।इसके साथ ही सिंधिया महल जय विलास पैलेस में भी लंच भी किया जायेगा।राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के दौरे को लेकर जिले भर के सभी बड़े अधिकारी बैठक कर उनकी सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं। साथ ही रूट चार्ट विद निर्धारित किया गया।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!