22.1 C
Bhopal
Thursday, November 14, 2024

MP में जनता की जेब में आग लगा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम !

Must read

भोपाल | (MADHYAPRADESH )राज्य में पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) के दाम जनता की जेब में आग लगा रहे हैं इतिहास के सर्वाधिक स्तर पर पेट्रोल की कीमत पहुंच गई है भोपाल में (Petrol price) 92.85 रुपए प्रति लीटर है वहीं डीजल का दाम 83.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है तो बालाघाट में पेट्रोल सबसे महंगा 93.80 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है पेट्रोल पंप एशोसिएशन का कहना है कि कोरोना काल में राज्य सरकार ने  जो टैक्स लगाए हैं उनके चलते पेट्रोल ऐतिहासिक महंगा हो गया है |
मध्य प्रदेश (MADHYAPRADESH) पेट्रोल पंप एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह की मांग है कि कोरोना का कहर थम गया है ऐसे में सरकार को पेट्रोल और डीजल पर लगा टैक्स हटाकर जनता को राहत देनी चाहिए जब हमारे रिपोर्टर ने पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर पेट्रोल भरवाने पहुंचे लोगों से बात की तो कइयों का कहना था कि पेट्रोल बहुत महंगा हो गया है इससे ज्यादा महंगा हुआ तो बाइक की जगह साइकिल चलानी पड़ेगी |

 

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को चेतावनी दी है कि अगर टैक्स हटाकर दाम कम नहीं हुए तो पार्टी पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी (Congress leader Narendra Saluja) ने कहा कि शिवराज सरकार जनता को महंगाई की आग में ढकेल रही है राहत देने की बजाय लगातार महंगाई का बोझ जनता पर डाल रही है|

पेट्रोल के सर्वोच्च दाम और पेट्रोल पंप एसोसिएशन की सरकार को कोरोना के समय लगाए गए करों को कम कर जनता को राहत देने की मांग को लेकर बीजेपी नाराज लग रही है. बीजेपी नेता राहुल कोठारी का कहना है कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन अपना काम करे, वह अपने कमीशन पर ध्यान दे. सरकार को नसीहत ना दे. सरकार अपना काम कर रही है|

जनवरी में अब तक 6 बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है कोरोना महामारी के दौरान तेल उत्पादक देशों की तरफ से कम उत्पादन करने के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं कम उत्पादन से तेल की मांग और आपूर्ति में असंतुलन हो गया है. कुछ महीने पहले कच्चे तेल की कीमतें 35 से 38 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थीं जो अब बढ़कर 54 से 55 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं. इसके कारण दाम ,बढ़े हैं |

पिछले साल कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी. दुनियाभर में लॉकडाउन के कारण कच्चे तेल की कीमतें दो दशक के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं | इस दौरान सरकार ने दो बार में एक लीटर पेट्रोल पर 13 रुपए और डीजल पर 16 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी थी. यह अभी बढ़कर पेट्रोल पर 33 रुपए और डीजल पर 32 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है|

ये भी पढ़े : इंदौर में B.Com की छात्रा ने इस वजह से रची थी गैंगरेप की झूठी साजिश जानिए  

भारत में पट्रोल और डीजल के दाम रोजाना तय होते हैं |  इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की संशोधित दरें जारी करती हैं| पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते है|   इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर, भारत पेट्रोलियम उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर और एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजकर रेट पता कर सकते हैं|

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!