भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में 1 अप्रैल से जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे। राजधानी के कारण 91 लोकेशन पर आवासीय से कमर्शियल करने की तैयारी की जा रही है। कलेक्टर गाइडलान में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि 5 से 20 प्रतिशत जमीनों के दाम बढ़ जाएंगे।
इसके पहले पंजीयन विभाग की बैठक में फैसला हुआ था जिसमें, कलेक्टर गाइडलाइन में 18.2 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया गया था, दावे आपत्ति के निराकरण के बाद अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी।