Saturday, April 19, 2025

कूनों में गौरव व शौर्य हुए स्वस्थ, बाड़े में क्वारंटाइन किए गए चीतें 

ग्वालियर। कूनो में पवन चीता सहित तीन चीतों के बीमार होने की खबरों के बीच प्रधान मुख्य वन सरंक्षक ने दावा किया है कि सभी चीते स्वस्थ हैं। गौरव व शौर्य का स्वास्थ्य परीक्षण कूनो में पदस्थ वन्य प्राणी चिकित्सकों की टीम ने नामीबिया एवं दक्षिण अफ्रीका के विशेषज्ञों के समन्वय के साथ किया है। दोनों को बाड़े में क्वारंटाइन रखा गया है।

 

चीतों की लगातार मौत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों की निगरानी तेज कर दी गई है। प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने बताया है कि कूनो में गौरव और शौर्य दोनों चीते स्वस्थ हैं। बुधवार को बाड़े में लाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। दोनों चीतों को आगामी स्वास्थ्य परीक्षण तक क्वारंटाइन बाड़े में रखा जाएगा। 14 जुलाई को पवन नर चीता को भी क्वारंटाइन बाड़े में रखा गया है, जो वर्तमान में स्वस्थ है। हालाकि चीते किस वजह से बीमार हुए हैं और कालर आइडी से संक्रमण की क्या स्थिति है, इसके लेकर फिलाहल कोई जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कालर आइडी से हुए संक्रमण की वजह से एक चीते की मौत हो चुकी है। लगातार चीतों की होती मौत के बाद प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार चिंतित है और चीतों की सुरक्षा के लिए रणनीति बनाई जा रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!