G-LDSFEPM48Y

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तरक्की की राजनीति से और ममता नकारात्मक राजनीति से आगे बढ़े, MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का बयान

भोपाल। पश्चिम बंगाल के कोलकाता साउथ की पांच सीटों के प्रभारी मध्यप्रदेश के MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पांच सीटों में से 4 सीटों को जीतने का दावा किया है…ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा मारवाड़ी समाज वैश्य समाज प्रबुद्ध जन कोलकाता साउथ की इन पांच विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं, उस इलाके में जूट उद्योगों और अन्य उद्योग है..वहाँ हर आदमी मोहल्ले की गैंग से त्रस्त है जो गैंग पहले कम्युनिस्टों के पास थी वह गैंग अब ममता के साथ है।

आत्म निर्भर भारत के लिए प्रगतिशील कोलकाता बने इसलिए हम प्रयास कर रहे हैं

कोलकाता साउथ की पांच में से चार सीट हम जीतेंगे… ओमप्रकाश सकलेचा ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी को राजनीतिक शक्ति इंडस्ट्रलाइजेशन खत्म करने के कारण मिली..ममता बनर्जी की सोच एंटी डेवलपमेंट है विकास के विपरीत है।

जबकि मोदी जी ने उसी टाटा की नैनो फैक्ट्री को जिसको वहां से भगाया गया को गुजरात में लगाकर रोजगार पैदा किया

इसलिए मोदी जी तरक्की की राजनीति से आगे बढ़े.. ममता नकारात्मक राजनीति से आगे बढ़ी बंगाल की जनता आज पॉजिटिव एनर्जी का स्वागत करने के लिए बैठी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!