G-LDSFEPM48Y

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. PM मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से.

 

100 साल की उम्र में हीरा बा ने अहमदाबाद में अंतिम सांस ली. बुधवार को ही तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ काडिग्योलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!