देश। Prime Minister नरेंद्र मोदी ने कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये आज किसानो को कृषि पर आये नए नियमो को समझाया। मोदी जी ने किसानो को चौक्कन्ना रहने को कहाँ। उन्होंने और ये भी विपक्ष आपको भड़का रहा है उसकी बातो में ना आये। ये कृषि योजना जो बनाई गई है आपको फायदा ही होगा। आप खुद के रेट लगा सकते है। डायरेक्ट अपनी उपज मार्किट में बेच सकते है। हम आपको बता दे अभी कुछ दिनों पहले संसद में कृषि नियनो में संसोधन किया गया था जिसकी वजह से हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गांव गांव तक कनेक्टिविटी पहुंचना मेरा लक्ष्य है। इससे पूरा देश आगे बढ़ेगा। जब गांव-गांव में तेज़ इंटरनेट पहुंचेगा तो गांव में पढ़ाई आसान होगी। गांव के बच्चे, युवा भी एक क्लिक पर दुनिया की किताबों तक, तकनीक तक आसानी से पहुंच पाएंगे