देश। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्ट्रीट वेंडर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इसी कड़ी में ग्वालियर के इंदिरा नगर में रहने वाली अर्चना शर्मा से प्रधानमंत्री ने बात की, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्चना शर्मा के कामकाज के बारे में उनसे बातचीत की इसके साथ ही उनके पति की तबीयत का हाल चाल भी जाना। साथ ही पीएम ने कहा कि वह अपने बच्चों को बेहतर ढंग से बढ़ाएं और उनके पति के बीमार होने पर अर्चना शर्मा द्वारा सूझबूझ के साथ लॉकडाउन के बाद काम को शुरू कर परिवार का पालन पोषण किया जा रहा है। जिसकी उन्होंने तारीफ भी की। प्रधानमंत्री से बात करके अर्चना शर्मा और उनके पति भी बेहद खुश नजर आए। दरसल अर्चना शर्मा के पति सब्जी ठेला लगाने का काम करते है लेकिन लॉक डाउन के दौरान उनका पूरा बंद हो गया इसके साथ ही वह भी बीमार हो गए, बाद में जब अर्चना शर्मा को पीएम स्वनिधि योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने आवेदन कर के दस हजार रुपये का लोन लिया और पानी टिक्की का ठेला लगाना शुरू कर दिया और जिससे वे अपने परिवार का भरण पोषण कर रही है। प्रदेश मे 1.40 लाख शहरी स्ट्रीट वेंडर के प्रकरण स्वीकृत किये जा चुके है।