ग्वालियर। ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब आजीवन कारावास की सजा पाए एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस कैदी को पिछले दिनों भोपाल जेल से ग्वालियर शिफ्ट किया गया था। पता चला है कि कैदी मानसिक रूप से कुछ परेशान था और ग्वालियर में उसे इलाज के लिए लाया गया था।
जानकारी के अनुसार कैदी दीपक रजक ने रविवार को जेल परिसर के नवीन जेल के सेक्टर दो की डबल स्टोरी की बिल्डिंग की सीढ़ियों की रेलिंग से लटककर फांसी लगा ली। अपने पास किसी कपड़े से दीपक ने फांसी का फंदा बनाया और झूल गया। हालांकि उसे कुछ अन्य कैदियों ने देख लिया था और वहां शोर भी मचाया। जेल प्रशासन और अन्य कैदियों की मदद से उसे फांसी से उतार भी लिया गया था, लेकिन अस्पताल ले जाए जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। यह पता नहीं चला है कि दीपक रजक ने आखिर किन कारणों से फांसी लगाई है। पता चला है कि वह हत्या के मामले में जेल काट रहा था उसे न्यायालय ने 2018 में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया था।
दीपक रजक पुरानी शिवपुरी का रहने वाला बताया गया है। दीपक की मौत के बाद बहोड़ापुर थाने को मामले की सूचना भेजी गई। इसके अलावा उसके घर वालों को भी जेल प्रशासन ने सूचना भेज दी है। शाम को दीपक रजक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं जेल प्रशासन ने भी बैरक के आसपास तैनात अपने कर्मचारियों के बयान आदि लिए हैं।