प्रीतम लोधी की रैली में पुलिस वाहन के सामने हुआ ब्लास्ट, 6 पुलिसकर्मी घायल

भिंड। भिंड में बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की रैली में जमकर बवाल हुआ। रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें करीब 5-6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। रैली के रूट को डायवर्ट करने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ। इसी बीच पुलिस के वाहन के सामने ब्लास्ट भी हुआ। हालांकि ये ब्लास्ट कैसे हुआ यह साफ नहीं हो सका है। प्रीतम लोधी ओबीसी समाज के साथ रैली की शक्ल में जिला प्रशासन और पुलिस को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे।

 

गुरुवार की शाम को प्रीतम लोधी ने भिंड में लोधी राजपूत समाज के बैनर तले एक रैली निकाली। प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद उनके समर्थक सिटी के बीच से रैली निकालना चाहते थे। जिस पर पुलिस जवानों ने रोका। इसी बात को लेकर रैली में शामिल लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसी समय पुलिस की एक कार के सामने ब्लास्ट भी हुआ। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है।

 

इस पूरे मामले में एडिशनल एसपी कमलेश कुमार ने बताया कि बिना परमिशन के प्रीतम लोधी की मौजूदगी में रैली निकाली गई है। समर्थकों द्वारा पथराव किए जाने से कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस जवानों पर पथराव करने वालों की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस की कार के सामने ब्लास्ट होने के मामले में जांच चल रही है।

प्रीतम लोधी पूर्व सीएम उमा भारती के रिश्तेदार और पूर्व बीजेपी नेता हैं। हाल ही में उनका ब्राह्मण विरोधी बयान सामने आया था। जिसके बाद बीजेपी के प्रदेश संगठन ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!