G-LDSFEPM48Y

रविवार से आएंगे-जाएंगे प्राइवेट जेट,चार्टर्ड टर्मिनल हुआ शुरू

आईजीआई एयरपोर्ट टी-3 के पास बने चार्टर्ड टर्मिनल की गुरुवार को सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने ओपनिंग की। रविवार से इसका कर्मशल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा।

इसमें हर दिन 150 प्राइवेट जेट तक ऑपरेट करने की क्षमता है। काफी समय से इसके उद्घाटन होने का इंतजार था। डायल ने बताया कि चार्टर्ड टर्मिनल में हर एक घंटे में 50 से अधिक यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता है।

इसमें कस्टम और इमिग्रेशन और खाने-पीने की तमाम सुविधाएं दी गई हैं। 57 हवाईजहाजों को पार्क  करने की इस टर्मिनल की अपनी क्षमता है। वाई-फाई सुविधा से लैस यह चार्टर्ड टर्मिनल देश का पहला जनरल एविएशन टर्मिनल है।

कोरोना की वजह से काफी डाउन हो चुके एविएशन सेक्टर के लिए सिविल एविएशन मिनिस्टर  हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि उम्मीद है कि दिवाली तक डोमेस्टिक यात्रियों में खासी बढ़ोतरी हो जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!